

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन व सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार ने गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्र संख्या 212 डिहरी विधान सभा में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी और मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदान केंद्र की विधि व्यवस्था को ले सुपरवाइजर, बीएलओ व अधिकारियों के साथ बैठक किया।

बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन्हें मतदाता सूची में नाम विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण जुड़वाने के लिए प्रशासनिक स्तर से कार्य किए जा रहे हैं। किंतु तीव्र गति प्रदान करने के लिए अपने स्तर से भी प्रचार-प्रसार कर नाम जोड़ें। इसका सतत अनुश्रवण हो। साथ ही मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करें। इसके अलावा चुनाव के समय मतदाताओं को जो मूलभूत सुविधा विधान सभा के सभी 303 मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सूची उपलब्ध कराए। मतदाताओं को मतदान के समय सभी प्रकार पेयजल, दिव्यांगों को रैंप, विद्युत व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है। उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ें। ताकि सभी मतदाता का नाम जुड़ सके और उन्हें सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डिहरी अजीत कुमार नगर परिषद डिहरी डालमियानगर के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, नगर प्रबंधक आफताब आलम, सीडीपीओ शहरी एवं ग्रामीण समेत कई उपस्थित थे।
- निशांत राज