
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। रोहतास जिले की सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम की बैठक नगर परिषद के पूर्व सभापति स्व. मनीष कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 25 से 30 दिसंबर तक होने वाली नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई।
संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि संस्था वर्ष 2025 में अपना 34वां स्थापना वर्ष मनाने जा रही है। इस उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं तथा जिले के अधिकारी और नागरिकों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।
कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को जन-जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 26 दिसंबर को शाम छह बजे उद्घाटन सत्र होगा, जिसके बाद रात आठ बजे से नाट्य प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। 27 से 30 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे।
अंतिम दिन 30 दिसंबर को देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली लगभग 35 टीमों व 400 कलाकारों के साथ रंग यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भाग लेने वाले दल अपनी पारंपरिक वेशभूषा और क्षेत्रीय संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई है।
बैठक में निर्देशक संजय सिंह, अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रधान सलाहकार मो. वारिस अली सहित संस्था के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।






