दाउदनगर (औरंगाबाद)- कार्यालय प्रतिनिधि। सात सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा व भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य अनवर हुसैन, खेग्रामस प्रखंड सचिव सह पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिला सचिव राजकुमार भगत, टाउन सचिव बिरजू चौधरी, सुदामा सिंह, किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव, फूला देवी समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जाति आधारित गणना व आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण से निकले आंकड़े के आधार पर घोषणा किया गया था कि छह हजार से कम आमदनी वाले 34 प्रतिशत परिवार की महिलाओं को लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख दिए जाएंगे, लेकिन यह आज तक पूरा नहीं हो पाया। धरना के माध्यम से दो सौ से कम आमदनी वाले सभी गरीब परिवार की महिलाओं को आय प्रमाण पत्र निर्गत कर लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख सहायता राशि देने, इन्हें 72 हजार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, सभी भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन बंदोबस्त करने, आवासविहीन गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान आवंटित करने, मालिक गैरमजरूआ व आम गैर मजरुआ बिहार सरकार की जमीन पर लगभग एक सो वर्षों से बसे सभी गरीब परिवारों को वासगीत पर्चा देने, सभी वृद्धाश, विधवा, दिव्यांग सामाजिक पेंशनधारियों को चार हजार रुपए पेंशन लागू करने, राशन कार्ड के केवाईसी के समय परिवार के सदस्यों के कटे नाम को जोड़कर राशन जारी किए जाने की मांग की गई। बीडीओ जफर इमाम ने बारिश के दौरान नहीं धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। मौके पर माले नेता पिंटू सिंह, संजय राम, राजेश राम, लक्ष्मी मेहता, देवमतिया देवी, रामप्रवेश पासवान, दूधेश्वर मेहता, अलकारी देवी, बसंती देवी, चंद्रदेव राम, राम नाथ ठाकुर, लक्ष्मण भुंईया आदि उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट: ओम प्रकाश )