सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है   Click to listen highlighted text! सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है

संस्कार भारती ने प्रयागराज के तीन गौरवशाली साहित्य विभूतियों का किया सम्मान

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)-सोनमाटी प्रतिनिधि। संस्कार भारती प्रयागराज द्वारा गुरू-पूर्णिमा के अवसर पर सिविल स्थित “साहित्यांजलि-प्रभा” के कार्यालय में कला-साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणीजन, साहित्य के लिए 50 से अधिक महाकाव्य,काव्य-संग्रह के रचयिता वरिष्ठ कवि जनकवि प्रकाश,संगीत के लिए प्रतिष्ठित लोक-गायक-कलाकार एवं गुरू उदय चन्द परदेसी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में “भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ” के संयोजक तथा “साहित्यांजलि-प्रभा” मासिक-पत्रिका के संपादक डा. भगवान प्रसाद उपाध्याय को सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र,महामन्त्री,उपाध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा,कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ श्रीवास्तव एवं सह-महामंत्री पंकज गौड़ श्रीफल,अंग-वस्त्र,पुष्पहार,स्मृति-चिन्ह तथा मिष्ठान प्रदान कर सभी को सम्मानित किया।इस अवसर पर गायिका अंशुल सिंह एवं “अमृतकलश” समाचार पत्र के संपादक धीरज द्विवेदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Click to listen highlighted text!