प्रेमचंद जयंती पर संगोष्ठी आयोजित, साहित्यकार हुए सम्मानित

अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित प्रेमचंद जयंती

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)-सोनमाटी प्रतिनिधि।  प्रेमचंद गहरी मानवतावादी दृष्टि के सम्मानित साहित्यकार थे। उनकी कहानियां और उपन्यास लोकजीवन के जीवन्त दस्तावेज हैं। साहित्यकार सुरेश चन्द्र शर्मा ने यह बातें अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  द्वारा आयोजित प्रेमचंद जयंती समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में कहा।

समारोह के विशिष्ट वक्ता डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने कहा कि प्रेमचंद ने बाल और नारी संवेदना का जो चित्रण किया है वह कहीं और नहीं दिखाई पड़ता। डॉ. ओंकार नाथ द्विवेदी ने कहा कि प्रेमचंद ने कभी लेखन में समझौता नहीं किया। उन्होंने हिंदी कहानी के कथानक को आमलोगों से जोड़ा। चर्चित कथाकार दिनेश कुमार सिंह चित्रेश ने कहा कि यह प्रेमचंद के लेखन की ताकत है कि वे लगातार सबसे ज्यादा प्रासंगिक बने हुए हैं ।


राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि प्रेमचंद के बारे में अनेक तरह की अफ़वाहें और कुपाठ प्रचलित हैं। हिन्दी के विद्वानों को इसे भली भांति समझना होगा। अनेक तथ्यों से आज यह प्रमाणित हो चुका है कि प्रेमचंद गरीब नहीं बल्कि अमीर साहित्यकार थे। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य भारतीय सनातन परम्परा का संवाहक है। वे श्रीमद्भगवद्गीता और विवेकानन्द के विचारों से प्रभावित थे ।
संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.करूणेश भट्ट ने कहा कि प्रेमचंद ने अपने साहित्य में वंचितों की वेदना को स्वर दिया। उनका साहित्य उपेक्षितों के प्रति संवेदना की आवाज है।

विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के साहित्यकार डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य विश्वबन्धुत्व को बढ़ाने वाला साहित्य है। प्रेमचंद की रचना धर्मिता ने ही उन्हें जनमानस में जीवन्त रखा है। मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद सिंह अभिषेक ने काव्यपाठ किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप व संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया।  स्वागत परिषद के कोषाध्यक्ष सर्वेश कांत शर्मा और आभार ज्ञापन जिला महासचिव डॉ. करूणेश भट्ट ने किया।

इस अवसर पर अवध साहित्य अकादमी प्रयागराज द्वारा साहित्यकारों को मुंशी प्रेम चंद स्मृति कथा साहित्य सौरभ एवं जयशंकर प्रसाद स्मृति काव्य गौरव सम्मान दिया गया ।सभी को अंगवस्त्र व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया।
मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश, डॉ.राम प्यारे प्रजापति, डॉ. राम लखन चौरसिया वागीश, सुरेश चन्द्र शर्मा, सर्वेश कांत वर्मा सरल व अनिल कुमार वर्मा मधुर प्रदीप सिंह, उमेश चंद श्रीवास्तव, डॉ. आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु, हनुमान प्रसाद सिंह अभिषेक, डॉ.ओंकारनाथ द्विवेदी, डॉ.करुणेश भट्ट, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, सुभाषचंद्र यादव परदेसी, पवन कुमार सिंह, केशव प्रसाद सिंह, श्रीनारायण लाल श्रीश , प्रदीप सिंह, राजबहादुर राना, सुनीता श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार वर्मा, अशोक आचार्य अनंत, रमेश नंदवंशी, नरेंद्र प्रसाद शुक्ल, कर्मराज शर्मा तुकांत, कांति सिंह, अजय जायसवाल अनहद , उदयराज वर्मा, दुर्गा प्रसाद निषाद, सौरभ मिश्र विनम्र, नफीसा खातून व घनश्याम वर्मा आदि सहित पत्रकार महासंघ के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
मण्डल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने अयोध्या मण्डल के साहित्य प्रकोष्ठ की घोषणा की जिसमें सुल्तानपुर व अमेठी इकाई के लिए प्रभारी तथा सचिव बनाए गए।


(रिपोर्ट : डा. भगवान उपाध्याय)
 

Share
  • Related Posts

    प्रेस क्लब डेहरी ने मनाया होली मिलन समारोह,जमकर उड़े गुलाल

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। प्रेस क्लब डेहरी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को शाम एनिकट स्थित महादेव कैफे एंड रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें अबीर गुलाल लगा कर एक…

    Share

    एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम-सह-पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं राष्ट्रीय पशु आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के तहत बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    प्रेस क्लब डेहरी ने मनाया होली मिलन समारोह,जमकर उड़े गुलाल

    प्रेस क्लब डेहरी ने मनाया होली मिलन समारोह,जमकर उड़े गुलाल

    एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम-सह-पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम-सह-पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    चित्रगुप्त समाज का होली मिलन समारोह,अबीर-गुलाल लगाकर दिया हाेली की शुभकामनाएं

    चित्रगुप्त समाज का होली मिलन समारोह,अबीर-गुलाल लगाकर दिया हाेली की शुभकामनाएं

    विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर एनएमसीएच के जागरूकता कार्यक्रम

    विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर एनएमसीएच के जागरूकता कार्यक्रम