
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। डेहरी–डालमियानगर में कला, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा। अभिनव कला संगम सांस्कृतिक संचेतना के तत्वावधान में आयोजित 34वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता–2025 का गुरुवार को जागरूकता प्रभात फेरी के साथ होगा। इस रैली को सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय एमएमए फाइटर श्यामानन्द हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इं. ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मंच के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि जागरूकता रैली दिन के 11 बजे क्लब परिसर से निकलेगी, जो जक्खी बिगहा रोड, स्टेशन रोड, पाली रोड, जय हिंद सिनेमा रोड और मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेगी तथा लगभग 1.30 बजे अपने निर्धारित स्थान पर समाप्त होगी। रैली में मंच के सदस्य, स्कूल के छात्र-छात्राएं, आम नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ 26 दिसंबर की संध्या 6 बजे राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना और स्वागत समारोह के साथ होगा। नाट्य प्रतियोगिता 26 दिसंबर को संध्या 8 बजे से रात 11 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 27, 28 और 29 दिसंबर को यह प्रतियोगिता संध्या 3 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से गायन प्रतियोगिता, 28 व 29 दिसंबर को नृत्य प्रतियोगिता, 27 दिसंबर को ही दिन के 12 बजे से पेंटिंग व रंगोली तथा सुबह 10 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
30 दिसंबर को दिन के 11 बजे से 2.30 बजे तक रंग यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आई नाट्य एवं सांस्कृतिक टीमें शहर के रिंग रोड पर अपनी-अपनी लोक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरे शहर को रंगों से सराबोर करेंगी। इसी दिन संध्या 6 बजे से 8.30 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जबकि रात 9 बजे से 12 बजे के बीच जूरी द्वारा चयनित पांच श्रेष्ठ कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मंच के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि यह आयोजन पिछले 33 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और हर वर्ष सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। निदेशक संजय सिंह बाला ने इसे पूरी तरह सफल होने की उम्मीद जताते हुए तैयारियों की जानकारी साझा की। प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष मुकेश राज, कलाम हाशमी, शुभम कुमार, सादिक राज, संजय प्रसाद, प्रेम प्रकाश (पीपी) सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।






