रोहतास जिले की कमान आईपीएस विनीत कुमार के हाथ

ips-3

पटना /डेहरी–आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। साल के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का तबादला किया गया। कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। बिहार सरकार गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पहले ही प्रोन्नति दे दी गई है, लेकिन फिलहाल वे पटना के एसएसपी बने रहेंगे। तबादले की सूचि में डीजी रैंक के पदाधिकारी भी शामिल हैं।
इसके अलावा अरवल के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है, जबकि प्रमोद कुमार मंडल को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 बनाया गया है।

ips-4


बदल गए कई जिलों के एसपी-एसएसपी


अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। प्रमोद कुमार मंडल, रेल एसपी को समादेष्टा बीएमपी-5, रोहतास एसपी आशीष भारती को गया का एसएसपी, कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर एसएसपी, स्वप्ना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण),पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को ठै।च्-2 डिहरी का समादेष्टा, भागलपुर कि सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी, एएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, विनीत कुमार को रोहतास का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृतेन्दु शेखर ठाकुर रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक कैमूर बनाए गए हैं।

एडीजी-डीजी रैंक के पदाधिकारी

IPS-1

आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक, पदस्थापन की प्रतीक्षा में प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण, निगरानी ब्यूरो के एडीजी सुनील कुमार झा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, सुधांशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, मद्ध निषेध आईजी अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक मद्ध निषेध, आईजी गया एमआर नायक को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, के. एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग, डीआईजी शाहाबाद क्षेत्रनिल सिंह को मगध का आईजी, सारण डीआईजी पी कन्नून को आईजी सीआईडी, डीआईजी राजेश त्रिपाठी को आईजी रेल पटना, डीआईजी नवल किशोर सिंह को आईजी आधुनिकीकरण, डीआईजी राजीव रंजन को आईजी नागरिक सुरक्षा, डीआईजी दलजीत सिंह को डीआईजी अपराध अनुसंधान विभाग, बेगूसराय के डीआईजी सत्यवीर सिंह को डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता, डीआईजी विकास कुमार को सारण का डीआईजी, समादेष्टा नवीन चंद्र झा को पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद, भागलपुर के एसएसपी बाबूराम को डीआईजी बेगूसराय,

IPS-2

मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत को डीआईजी ठै।च् केंद्रीय प्रमंडल पटना, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को डीआईजी विशेष शाखा, मोहम्मद अब्दुल्ला पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को डीआईजी पुलिस अकादमी राजगीर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा विनोद कुमार-2 को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित किया गया है।

  • Related Posts

    भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम ने विश्वं में तृतीय स्थान पर : डॉ. आशुतोष द्विवेदी

    डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता। वाणिज्य संकाय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा विषय “स्टार्टअप इको सिस्टम: नेविगेटिंग थ्रू फाइनेंशियल फंडामेंटलस” पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य…

    बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में किया गया बच्चों का पूरे शरीर का जाँच

    डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोटरी क्लब ऑफ नारायण जमुहार के सहयोग से बीएससी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम ने विश्वं में तृतीय स्थान पर : डॉ. आशुतोष द्विवेदी

    भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम ने विश्वं में तृतीय स्थान पर : डॉ. आशुतोष द्विवेदी

    बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में किया गया बच्चों का पूरे शरीर का जाँच

    बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में किया गया बच्चों का पूरे शरीर का जाँच

    किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने का आह्वान

    किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने का आह्वान

    धान-परती भूमि में रबी फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    लोजपा (आर) की बैठक, आगामी चुनाव योजना पर हुई चर्चा