

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। चिकित्सा विज्ञान के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं नित्य हो रहे नवीनतम शोध के प्रति शिक्षकों को अद्यतन रहने के उद्देश्य से नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार में चल रहे तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण का समापन आज हो गया। इस प्रशिक्षण में बिहार और झारखंड से कुल अट्ठाईस चिकित्सा शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरा लाल महतो एवं चिकत्सा शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ. पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र के सिलेबस में हुए बदलाव के साथ ही शिक्षण पद्धति में भी डीजिटल नवीनतम तकनीक आया है जिसकी जानकारी चिकित्सा विज्ञान के शिक्षकों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि झारखंड के लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज से तीन शिक्षक और नारायण मेडिकल कॉलेज के पच्चीस शिक्षकों का प्रशिक्षण विगत तीन दिनों से चल रहा था जिसका आज समापन हो गया। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु रिसोर्स संकाय के रूप में नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरा लाल महतो, समन्वयक डॉ. पुनित कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार देव, डॉ. जीतेन्द्र कुमार, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. निपेन्द्र आनंद, डॉ. विवेक सिन्हा, डॉ. राहुल चन्द्रा, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मणिकांत कुमार, डॉ. सी के दिवाकर अपनी भूमिका का निर्वहन सफलता पूर्वक किया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा नामित मेदनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू के बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापक डॉ. डी.रविशंकर उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण मेडिकल कॉलेज में विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय कुमार सिंह, मेडिकल एजुकेशन यूनिट के प्रभारी मनीष कुमार सिंह, प्राचार्य कार्यालय के अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राजेश कुमार, पुष्कल रंजन, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह,पीआरओ, जीएनएसयू)