सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। समाहरणालय कार्यालय में सोमवार की रात नव पदस्थापित 2014 की आईपीएस अधिकारी उदिता सिंह ने डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किये। इस दौरान निवर्तमान डीएम नवीन कुमार ने नवपद स्थापित डीएम उदिता सिंह को बुके देकर स्वागत किये। साथ ही उन्होंने अपना पदभार नवपद स्थापित डीएम को सौंपा दिया है।
वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद नवपद स्थापित डीएम ने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि जिले में विकास की गति आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी। बताया कि वे यहां डीडीसी के रूप में अपनी सेवा दे चुकी हैं। वे जिले की भौगोलिक स्थिति और गतिविधि से पूरी तरह वाकिफ भी हैं। रोहतास जिला गठन के बाद वे पहली महिला डीएम बनी हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचकार रोहतास को सूबे में अव्वल बनाने का भरपूर प्रयास करेंगी।
निवर्तमान डीएम नवीन कुमार ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने, सभी को आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने समेत अन्य कार्य को गति दी गई। 11 माह के अल्प कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य राज्य स्तर पर हुए।