डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। प्रेस क्लब डेहरी की बैठक रविवार की शाम राजपूतान मोहल्ला स्थित मातृशरणम में की गई। इस बैठक में नए सत्र हेतु अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से उपेंद्र मिश्र को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही उन्हें उनके कार्यो की जिम्मेवारी सौपी गई।
प्रेस क्लब डेहरी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी पत्रकार बंधुओं ने उन पर विश्वास जताया है वह सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता संरक्षक जग नारायण पांडेय ने किया। मौके पर चंद्रगुप्त मेहरा, मुकेश पांडेय, मोहम्मद वारिस अली, मदन कुमार, राम अवतार चौधरी, रविंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुशवाहा, जयप्रकाश मौर्य, निशांत राज आदि उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी है।