डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिताजी जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने से घटना को लेकर डेहरी के वीआईपी कार्यकताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
वीआईपी पार्टी के नेता राजु चौधरी सहित अन्य लोग घटना की नींदा करते हुए शोक व्यक्त कर कहा है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सन आंफ मल्लाह के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं और हमलोग घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा रवाना हो गये हैं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है।
दुसरी ओर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या की घोर नींदा करते हुए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार से मांग करता हूं की हत्या में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए और सजा दी जाए।
वीआईपी नेता लल्लू चौधरी ने घटना नींदा करते हुए कहा है कि वीआईपी पार्टी संरक्षक मुकेश साहनी जी के पिता की निर्मम हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की अराजक स्थिति को फिर उजागर कर दिया है। सरकार लोगों के भरोसे से चलती है और वो शून्य सूचकांक पर है। मिडिया मैनेजमेंट ही सब नहीं होता है। इस हत्या में शामिल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक हमलोग चुप नहीं रहने वाले। हत्या में शामिल सभी अपराधियों को मौत की सजा दिलाने तक हम एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लेते हैं।
(रिपोर्ट, तस्वीर : राम अवतार चौधरी व निशांत राज )