सभी जात धर्म के युवा एकजुट होकर विकसित बिहार बनाने के दिशा में काम करें : विकास वैभव

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसा विकसित बिहार बने, जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न हो। लेकिन बिहार कैसे विकसित हो, अगर हम सोचे कोई राजनीतिक पार्टी बदल दे यह संभव नहीं है। बिहार खंड-खंड में बंटा हुआ है हर जाति, हर समुदाय में  लोग बटे हुए हैं। ये बातें आइपीएस अफसर विकास वैभव ने रविवार  की रात भारतीय चिकित्सा  डेहरी की शाखा भवन में संघ से जुड़े नगर परिषद क्षेत्र के सभी महिला एवं पुरुष चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा। वरिष्ठ आईपीएस एवं लेटेस इंस्पायर के संस्थापक विकास वैभव ने कहा कि बिहार में जातियां थीं, लेकिन ऐसा जातिवाद नहीं था। ऐसा जातिवाद रहता तो वैशाली की कभी भी स्थापना नहीं होती तब सात हजार से अधिक जातिया थी।


उन्होंने कहा कि जातिवाद संप्रदायवाद के दल-दल से ऊपर उठकर हमारे राज्य के युवाओं को आगे आना होगा तभी बिहार का विकास संभव है। सभी जात धर्म के युवा एकजुट होकर इस दिशा में काम करें। बिहार के प्राचीन गौरव को वापस लाना है। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही निःस्वार्थ उद्देश्य है कि वह अपने जीवन काल में बिहार को देश के मानचित्र पर फिर प्राचीन गौरव के साथ खड़ा कर सकूं।

उन्होंने कहा कि 2010 में रोहतासगढ़ के निवासियों के बीच जाकर उनके पूर्वजों के बारे में बात किया। लोगों को धीरे-धीरे जागृत किया। मैं स्थानीय रोहतासगढ़ के निवासियों को पर्यटक गाइड के रूप में ट्रेनिंग दी। मुझे लगा कि थोड़ी सी मेहनत से इस क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। इन लोगों के द्वारा ही उग्रवादियों का विरोध किया जाएगा और आज वह परिवर्तन देखने को मिला। 
उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर  बिहार के मुहिम में डॉक्टर भी बड़ी संख्या में जुड़े हैं। कहा कि बिहार में चिकित्सकों द्वारा 250 कैंप लगाए गए जिसमें 35000 चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें पटना में सबसे ज्यादा थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समाज में एक ऐसे सम्मानित व्यक्ति हैं जो बिना भेदभाव के इलाज करते हैं। उन्होंने चिकित्सकों से कैंप लगाकर गरीब रोगियों का इलाज करने की बात कही।

डॉक्टरों द्वारा स्थापित जीवन अध्याय, महिलाओं द्वारा स्थापित गार्गी अध्याय, अधिवक्ताओं का अध्याय जो प्राचीन बिहार का गौरव को स्थापित करने का एक प्रयास है। जो कभी भारत के साम्राज्य को संचालित करने में सहायक था, जो कभी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना से पूर्व विश्वविद्यालय की स्थापना हुआ था। बिहार के गौरवशाली प्राचीन इतिहास को हम बचाते हुए विकसित बिहार बना सकेंगे। 17 वीं शताब्दी में तकनीकी की कमी थी फिर भी बिहार विकसित था, लेकिन आज 21वीं शताब्दी में संचार तंत्र के अलावे पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है फिर भी बिहार विकसित नहीं हो पा रहा है।

श्री वैभव ने चिकित्सकों से संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 01 दिसंबर को सासाराम स्थित रेलवे मैदान में लेटेस इंस्पायर की नमस्ते बिहार तृतीय के बृहद कार्यक्रम में सभी को शरीक होने की अपील किया। ताकि बिहार को विकसित एवं स्वावलंबी विहार बनाया जा सके। बताया कि 1 दिसंबर 2023 को बेगूसराय नमस्ते बिहार प्रथम बृहद जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। बृहद जन संवाद 21 जनवरी 2024 को आरा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय चिकित्सा संघ के डेहरी शाखा के अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार सिन्हा ने किया तथा संचालन  संघ के सचिव डॉ. अमिताभ  कुमार सिंह ने की। अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि रोहतास को हिंदुस्तान नहीं पूरे विश्व के मानचित्र पर लाने वाला कोई व्यक्ति है वह विकास वैभव है। कहा कि आपके कार्यकाल में यहां के लोग आपके साथ जुड़े रहे वैसे ही लेट्एस इंस्पायर बिहार अभियान में भी हम सब और यहां लोग आपके साथ खड़े हैं।

इस मौके पर आर. डी. सिंह, संघ के उपाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, डॉ. सत्येंद्र शंकर,  डॉ. बीपी साहनी, डॉ. नवीन नटराज, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. अमरेश, डॉ. मालिनी राय, डॉ. पुष्पा सिंह, डा. नूतन राज, डॉ. कुणाल किशोर, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. बीपी साहनी, डॉ. निखिल, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ.मनोज पाण्डेय, डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. आसिफ फिरोज सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। 

(रिपोर्ट, तस्वीर: निशांत राज)

  • Related Posts

    कार्यालय और सामाजिक जीवन में तालमेल जरूरी : महालेखाकार

    महालेखाकार भवन में ऑडिट सप्ताह में कई कार्यक्रमों का आयोजन देहरादून (उत्तराखंड)-विशेष प्रतिनिधि। कौलागढ़ स्थित महालेखाकार भवन में ऑडिट सप्ताह के तहत अनुज शर्मा, उपमहालेखाकार एवं मुकेश कुमार, उपमहालेखाकार के…

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। गत अगस्त माह में जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसाय सूरज कुमार की हत्या प्रतिस्पर्धा में की गई थी। इसका सफल उद्भेदन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    कार्यालय और सामाजिक जीवन में तालमेल जरूरी : महालेखाकार

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या

    25-26 नवंबर को आयोजित होगा बिहार संवाद कार्यक्रम

    25-26 नवंबर को आयोजित होगा बिहार संवाद कार्यक्रम

    विधान परिषद के सभागार में ‘सुनो गंडक’ का हुआ लोकार्पण

    विधान परिषद के सभागार में ‘सुनो गंडक’ का हुआ लोकार्पण

    शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति और माटी से भी कसकर जुड़े रहना चाहिए : रामनाथ कोविन्द

    शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति और माटी से भी कसकर जुड़े रहना चाहिए : रामनाथ कोविन्द

    भारत के राष्ट्रपति जीएनएसयू के तृतीय दीक्षान्त समारोह में होंगे शामिल

    भारत के राष्ट्रपति जीएनएसयू के तृतीय दीक्षान्त समारोह में होंगे शामिल