नान-इंटरलाकिंग कार्य का निरीक्षण, इस महीने बंद रहेंगी दर्जनों ट्रेन

डेहरी-आन-सोन (बिहार)-विशेष प्रतिनिधि। नन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए डेहरी-आन-सोन रेल स्टेशन पर हाजीपुर रेल जोन के हाजीपुर और मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय नगर) मंडल के वरिष्ठ रेल पदाधिकारियों और अभियंताओं चल रहे कार्य की प्रगित का निरीक्षण किया और अपनी आंतरिक बैठक में कार्य की समीक्षा की। निरीक्षण में मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज दीक्षित, वरिष्ठ सीनियर संकेत व दूरसंचार अभियंता ब्रजेश यादव, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता आलोक कुमार व विद्युुत इंजीनियरिंग अभियंता ओपी यादव. हाजीपुर रेल मंडल के उप मुख्य मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार शर्मा, उप मुख्य अभियंता एके सिंह व सीनियर सेक्शन अभियंता नरेंद्र प्रताप सिंह और डेहरी-आन-सोन के स्टेशन प्रबंधक असीम कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिवमूरत सिंह, सरोज कुमार सिंह, सुमित कुमार, अशोक कुमार, इंजीनियर गोपाल कुमार, सुपरवाइजर रमेश चन्द्रा, सरोज कुमार इंजीनियरिंग विभाग के मिथिलेश दास, आरके उपाध्यक्ष, अनिल कुमार पाल भी मौके पर थे।
नान-इंटरलाकिंग के कार्य के कारण इस महीनें तक दर्जनों ट्रेनों का आवागमन डेहरी-आन-सोन रेल स्टेशन पर बंद और बाधित रहेगा। कई दर्जन ट्रेन यहां आएंगी ही नहींऔर उनका मार्ग बदल दिया गया है। इस आशय की पूरी जानकारी 03 अक्टूबर को ग्लोबल न्यूजपोर्टल सोनमाटीडाटकाम पर प्रसारित की गई थी।

(रिपोर्ट : निशांत राज, बिजेन्द्र पासवान की सूचना के आधार पर)

 

सिरफिरे का तांडव, पांच पर टांगी से हमला, दो की मौत, पुलिस जांच जारी

सासाराम (रोहतास)-विशेष संवाददाता। एक सिरफिरे ने तांडव मचाते हुए रोहतास जिला के तिलौथू थाना के मिर्जापुर गांव में महिला समेत चार बच्चों को टांगी से काट डाला, जिनमें से दो की मौत हो गई। हमलावर युवक गिरफ्तार कर लिया गया। 05 अक्टूबर की सुबह मिर्जापुर गांव के सुनील यादव ने एकाएक अपने पड़ोसी दरोगा यादव के परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़ा। सामने मिली दरोगा यादव की पत्नी पर पहला वार किया। फिर एक-एक कर सामने आए घर के चार बच्चों पर टांगी से वार करता गया। महिला और रवि नामक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। तीन चिंताजनक हाल में सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए। सुनील ने हमला करने की बात कबूल ली है।
डेहरी-आन-सोन के एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के अनुसार, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायलों के इलाज की पहल की। घटना को अंजाम देकर गायब हुए युवक को पकडऩे के लिए तिलौथू और अमझोर थाने को सूचना दी गई। पांच किलोमीटर दूर निकल चुके सुनील यादव को सैनी पहाड़ी पर पकड़ा लिया गया। उससे पूछताछ में कारण का खुलासा नहीं हो सका है। गिरफ्तार हमलावर पहली नजर में विक्षिप्त लगता है, क्योंकि उसका पहले से कोई विवाद नहीं था और हत्या करने का कोई तात्कालिक वजह है।

(रिपोर्ट : राजेश कुमार, सासाराम)

 

स्टेशन रोड में झील में तैरेगी त्रम्बकेश्वर दुर्गा की प्रतिमा, तैयारी जारी

डेहरी-आन-सोन (वरिष्ठ संवाददाता)। पिछले 23 सालों से संप्रदायिक सौहार्द का मिसाल कायम करने वाले स्टेशन रोड (मालगोदाम मोड़) स्थित युवा किंग कला मंच का 24वां वर्षगांठ दुर्गा पूजा महोत्सव के साथ मनाया जाएगा। दुर्गापूजा के लिए जामताड़ा के कारीगर महाराष्ट्र के त्रंबकेश्वर मंदिर की प्रतिकृति के भव्य निर्माण में जुटे हुए हैं। प्रतिकृति और मूर्ति निर्माण का कार्य पश्चिम बंगाल के कारीगर महताब शहबाज, अशरफ व सलीम और स्थानीय पानीटंकी के मूर्ति कलाकार अवधेश कुमार कर रहे हैं। मूर्ति का स्वरूपांकन अजंता आर्ट प्रिंटिंग व संजय आर्ट, रोशनी संयोजन बिनु लाइट (डालमियानगर) और फूल सजावट स्टेशन रोड के सोनू कुमार करेंगे। इन सबके कला-श्रम से पंडाल के अंदर दुर्गा प्रतिमा नाव पर सवार होकर झील में तैरती हुई दिखेगी।
मालगोदाम मोड़ स्थित शिव मंदिर में सतेंद्र सिंह (पूर्व जिला परिषद) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। नए सत्र के लिए सतेंद्र सिंह अध्यक्ष, अनुज गुप्ता व संदीप गुप्ता उपाध्यक्ष, बबली सिंह बिश्नोई महासचिव, मोहम्मद वारिस अली पत्रकार सचिव, संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष, विनय कुमार सिंह उप कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार गुप्ता संगठन मंत्री, अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह कानूनी सलाहकार, सुरेंद्र चौधरी सूचना मंत्री और 21 कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य चुने गए। अविनाश सिंह, धीरज सिंह उपेंद्र सिंह, रंजीत गुप्ता, आलोक सिंह, राजकुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, महाराज हर्षवर्धन सिंह, एकरामुल हक, संतोष गुप्ता, मोहम्मद शादाब हसन आदि को पूजा समारोह की व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी दी गई है।

(रिपोर्ट व तस्वीर : वारिस अली)

Share
  • Related Posts

    उपेंद्र कश्यप के पुस्तक “आंचलिक पत्रकारिता की दुनिया” का लोकार्पण

    दाउदनगर (औरंगाबाद) -कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल के वरिष्ठ व निर्भीक पत्रकार उपेंद्र कश्यप द्वारा लिखी गई पुस्तक आंचलिक पत्रकारिता की दुनिया का लोकार्पण रविवार को भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर…

    Share

    राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 : विवेकानंद मिशन स्कूल का हुआ चयन

    दाउदनगर (औरंगाबाद) -कार्यालय प्रतिनिधि। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 के लिए विवेकानंद मिशन स्कूल को नामित किया गया है। चयन के बाद मंत्रालय की तीन सदस्यीय…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर

    भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर

    डब्ल्यूजेएआई की भागलपुर इकाई के अध्यक्ष हुए श्यामानंद सिंह

    डब्ल्यूजेएआई की भागलपुर इकाई के अध्यक्ष हुए श्यामानंद सिंह