अकोढ़ीगोला (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। रोहतास जिले के अंकोढीगोला प्रखंड के बलिगांव में जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (एनएमसीएच) की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, मेडिसीन, चर्म रोग, नाक-कान-गला रोग आदि विभागों के के चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श किया। एनएमसीएच के पैथोलाजी विभाग की टीम ने पांच सौ से अधिक मरीजों के खून, पेशाब, ब्लडप्रेशर, आदि की विभिन्न तरह की जांच की। जांच में मोतियाबिंद के मरीजों का आपरेशन जमुहार स्थित अस्पताल में किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के संयोजन में मुखिया प्रतिनिधि संदीप चौधरी और अस्पताल के महाप्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह ने अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, एनएमसीएच)
लांच हुई महिन्नदार की मिनी ट्रक फ्यूरिओ
डेहरी-आन-सोन (रोहातास)-कार्यालय प्रतिनिधि। महिन्द्रा ट्रक-बस डिवीजन के अधिकृत सर्विस सेन्टर प्रियदर्शी एग्रो इंटरप्राइजेज द्वारा ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिन्द्रा की फ्यूरिओ (मिनी ट्रक) लान्च किया गया। अधिकृत विक्रेता महारानी सर्विसेज के सीएमडी रविशंकर सिंह और मुख्य प्रबंध निदशक रविशंकर सिंह ने बताया कि महिन्द्रा फ्यूरिओ सबसे किफायती ट्रक है, जिसमें पाच वर्ष की गारण्टी है। प्रियदर्शी एग्रो इंटरप्राइजेज के मुख्य प्रबध निदेशक नन्दकुमार सिंह ने कहा कि महिन्द्रा कंपनी अपनी गाडिय़ों की गुणवत्ता बनाए हुए है। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत प्रियदर्शी एग्रो के एमडी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर महिन्द्रा कंपनी के एबीएम अभिषेक दुबे भी मौजूद थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेन्द्रनारायण सिंह)