डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को प्रखंड में 20 केंद्रों पर आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। सुबह 10:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा सेवकों द्वारा नवसाक्षर महिलाओं को लाया गया। परीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। घर के कामों की व्यस्तता के बावजूद महिलाएं गोद में बच्चे को लेकर परीक्षा देने पहुंची थीं। परीक्षा में प्रखंड के लक्ष्य के अनुरूप 1820 में से 1796 परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई।
परीक्षा का आयोजन शिक्षा सेवकों और केंद्र अधीक्षकों के नेतृत्व में किया गया। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने अपने प्रखंड क्षेत्र में निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केंद्र प्राथमिक विद्यालय तारबंगला में परीक्षा से पूर्व महिलाओं को कलम, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर आदि देकर तथा महिलाओं के हाथ एवं बेंच-डेस्क सैनिटाइज करा कर परीक्षा में बैठाया गया। जहां नवसाक्षर महिलाओं के साथ साथ केंद्राधीक्षक सह प्रधान शिक्षक अमरनाथ पंडित और साक्षरता कर्मी कौशल कुमार भी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर काफी उत्साहित दिखे।