डेहरी-आन-सोन (रोहतास)। डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के वार्डों में न सफाई की और न ही रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था है। नालियां दशकों से आज भी बजबजाती हुई नारकीय हालत में हैं और सड़केें-गलियां अंधेरे में डूबी हुईं। जबकि इस नगर निकाय के चनावों में कायाकल्प करने के बड़े-बड़े वादे-दावे किए जाते रहे हैं। यहां तक कि पांच साल पहले शहरवासियों से लिए जाने वाला होल्डिंग टैक्स औसतन 10 से 20 गुना बढ़ा दिए जाने के बावजूद स्थिति मेंं कोई फर्क नहींपड़ा है और शहर की स्थिति नारकीय ही बनी हुई है।
स्टेशन रोड से जीटी रोड के बीच आबाद अपेक्षाकृत चौड़ी सड़क व चौड़ी गलियों वाले जोड़ा मंदिर (न्यू एरिया) की स्थिति से शहर में सफाई व्यवस्था की हालत को समझा जा सकता है, जहां पानी निकासी नहींहोने से तिराहे पर पानी जमा रहता है और घरों में प्रवेश करता है। इसी तरह जीटी रोड से शहर में प्रवेश करने वाला एप्रोच रोड गंदगी से बजबजा रहा है, जहां नगर परिषद के स्वागत का बोर्ड टंगा हुआ है।
वेब रिपोर्टिग : वारिस अली