डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय,जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के नव आगंतुक कृषि स्नातक छात्र छात्राओं के लिए आज से पांच दिवसीय दीक्षारंंभ का आगाज़ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत सभा में उपस्थित अतिथी गण के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डाॅ ए पी सिंह ने सभा मे उपस्थित सभी अतिथी एंव नव आगंतुक छात्रों के लिए स्वागत बोधन किया।
विश्वविद्यालय के उपकुलपति डाॅ जगदीश सिंह ने कार्यक्रम के पीछे निहित कारण को उजागर किया। इस कड़ी में विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह ने कृषि स्नातक छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनकी उपयोगिता पर अपने विचारों को साझा किया। तत्पश्चात गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने बड़े ही सहजता से छात्रों को बरगद के बीज का उदाहरण देकर बड़ी दूर की सोच रखने की सलाह दी। अंततः सभा में उपस्थित सभाजनों को संस्थान के सहायक निदेशक डॉ प्रशांत बिसेन ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर डॉ आर एस जायसवाल कुलसचिव, डाॅ कुमार आलोक प्रताप परीक्षा नियंत्रक, मिथिलेश कुमार सह कुलसचिव, सुदीप कुमार सिंह शैक्षणिक निदेशक एवं नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के सह प्राध्यापकों डॉ० संदीप कुमार मौर्य, डॉ० सक्सेना रवि प्रकाश, डॉ० सुधीर यादव, डॉ० कुमारी ज्योति, डॉ० ए०के० सिंह, डॉ० के०के० मिश्रा, डॉ० नितेश, डॉ० विकास सिंह, डॉ० अंकिता राव, डॉ० नीलम मौर्या, डॉ० त्रिषा सिन्हा, डॉ० आशुतोष कुमार, प्रशांत चौरसिया, थीरू नारायणन, सुमित पाल ने अपनी विशेष उपस्थित प्रदान की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सह प्राध्यापिका डॉ०अनिकेता होरो ने किया ।
(रिपोर्ट, तस्वीर :भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)