दाउदनगर (औरंगाबाद)-कार्यालय प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत दाउदनगर प्रखंड अन्तर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिनोरिया में शनिवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया। साथ ही सेंटर के नए भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली से आए जांच अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार एवं आशा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस पखवाड़े के तहत सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया गया।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के उपायों को अपनाने पर बल देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव शंकर झा ने कहा कि देश एवं समाज के विकास में जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है।
इस संबंध में सीएचओ केएम सरिता ने महिलाओं को परिवार नियोजन के लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में 110 लाभार्थियों को काउंसलिंग कर दवा का वितरण किया गया।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आयुषी अश्विनी वर्मा, हीरामणि कुमारी, राजीव कुमार, योगाचार्य मुस्कान एवं सरिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट : निशांत राज