गौरव : भारतीय नौसेना के आधिकारिक हिस्सा बने शशांक शेखर

डेहरी-आन-सोन (बिहार)-वरिष्ठ संवाददाता। बिहार के रोहतास जिले के जमुहार गांव निवासी शशांक शेखर भारतीय नौसेना के आधिकारिक हिस्सा बन गए हैं। भारतीय नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड के पूरा होने के  गौरवपूर्ण अवसर पर इनके माता-पिता स्मिता सिंह उर्फ मरियम गुरूमीत और गुलाम कुन्दनम ने इनके कंधे पर सागर तट रक्षक की पट्टी (स्कंधिका) चढ़ाकर राष्ट्रसेवा के लिए आर्शीवाद दिया। पासिंग आउट परेड का आयोजन एझिमाला में किया गया। पासिंग आउट परेड के परीक्षण मेंं 311 भारतीय नौसेना के नौसैनिक, कैडेट, तटरक्षक और मालदीव, म्यांमार व वियतनाम के चार अंतरराष्ट्रीय कैडेट को उत्तीर्ण पाया गया। भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एआर कर्वे, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (दक्षिणी कमान) ने पासिंग आउट परेड का पुनरीक्षण किया। परेड में भारतीय नौसेना के लिए उत्तीर्ण हुई दस महिला कैडेट भी शामिल थीं। सभी के अभिभावक इस भव्य परेड परीक्षण समारोह में शामिल हुए और अपने पाल्यों के कंधे पर पट्टिका लगाकर आशीष दिया।

आरंभिक पढ़ाई सासाराम डीएवी में और फिर पढ़े देहरादून, पुणे में
शशांक शेखर ने अपनी आरंभिक पढ़ाई रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के डीएवी पब्लिक स्कूल में और इसके बाद आठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई देहरादून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज में की थी। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा पास की और वहां से स्नातक डिग्री प्राप्त कर स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए भारतीय नौसेना अकादमी में दाखिल हुए थे। शशांक शेखर के दादा केपी सिंह भी सेना में थे, जिनका मार्गदर्शन भी इन्हें मिलता रहा है। इनके पिता ग़ुलाम कुन्दनम पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी थे।

(रिपोर्ट व तस्वीर : वारिस अली)

 

ग्रामपंचायत की आमसभा में हुई विकास और समाज कल्याण की योजनाओं पर चर्चा

डालमियानगर (रोहतास)-कार्यालय संवाददता। निकटवर्ती अकोढीगोला प्रखंड के बिशेनी कला ग्रामपंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष और बिशेनी कला पंचायत के मुखिया सिकंदर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। ग्रामसभा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं, राशन-किरासन कार्ड, विधवा-वृद्धा पेंशन, मनरेगा-डारा योजना, वित्त आयोग संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। पंचायत के किसानों की समस्या, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार की समस्या, इंदिरा आवास से वंचित लाभुकों की सूची चयन और कबीर अंत्येष्टि की लाभुक सूची बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुखिया सिकंदर सिंह ने पंचायत के राशन-किरासन डीलरों, आशा-ममता कार्यकत्र्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, ग्रामपंचायत के वार्ड सदस्यों से पंचायत के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को सफल बनाने आह्वान किया। ग्रामसभा में उप मुखिया देशपति कुमार, ग्रामपंचायत समिति सदस्य प्रभा देवी, पंचायती राज विभाग के बीपीएम स्वतंत्रकुमार लाल, ग्रामसेवक ललन सिंह, मनरेगा पीआरएस विमलेश कुमार और जनप्रतिनिधियों संतोष कुमार, दिनेश राम, सुनीता देवी, रिंकी पांडेय, सीमा देवी, दशरथ पांडेय, सदन सिंह, ओमप्रकाश राम आदि ने चर्चा में भाग लिया।

(रिपोर्ट व तस्वीर : प्रमोदकुमार अरुण)

Share
  • Related Posts

    जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैनाल रोड में स्थित जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक एक ही छत…

    Share

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : बीएड कालेज में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज, दाउदनगर के प्रांगण में शनिवार को रंगोली, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    आईसीएआर-आरसीईआर की पहल : कंवर झील की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन

    आईसीएआर-आरसीईआर की पहल : कंवर झील की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

    कृषि अनुसंधान परिसर और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, एआई और आईओटी के माध्यम से स्मार्ट खेती को मिलेगा बढ़वा

    कृषि अनुसंधान परिसर और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, एआई और आईओटी के माध्यम से स्मार्ट खेती को मिलेगा बढ़वा

    स्वर्ग जाने की इच्छा रखने के बजाय, क्यों न हम धरती को स्वर्ग बनाए : महर्षि अरविंद

    स्वर्ग जाने की इच्छा रखने के बजाय, क्यों न हम धरती को  स्वर्ग बनाए : महर्षि अरविंद