डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय संवाददाता। सुरक्षित प्रसव और जच्चा-बच्चा के जीवन के लिए जागरूकता का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि प्रसव के दौरान जच्चा (मां) और बच्चा (नवजात) की होनी वाली मौत के मामले में बिहार की स्थिति देश-दुनिया में बेहद चिंताजनक है। प्रसव के दौरान अधिसंख्या मौत जागरूकता के अभाव और अपेक्षित उपायों के नहींअपनाए जाने के कारण होती है। आज भी दुनिया में हर रोज आठ हजार से अधिक जच्चा या बच्चा की मौत प्रसव के दौरान होती है। ग्रामीण क्षेत्रों इस तरह की मौत सबसे अधिक होती है। यह बातें जमुहार स्थित नारायण नर्सिंग कालेज में सुरक्षित मातृत्व पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कान्फ्रेन्स के वैज्ञानिक-तकनीकी सत्र में नर्सिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कही।
कान्फ्रेन्स का शुभारंभ आगत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) के कुलाधिपति राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मातृत्व सुरक्षा, सुरक्षित प्रसव और बच्चे देखभाल से संबंधित चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों का अहम योगदान है। सुरक्षित प्रसव-कार्य को पूरी दक्षता के साथ प्रशिक्षित नर्स ही अंजाम देती है। यही नहीं, किसी भी तरह की चिकित्सा में चिकित्सक की सलाह को मरीज के लिए अमलीजामा पहनाने का कार्य नर्स ही जिम्मेदारी के साथ पूरा करती है।
कान्फ्रेन्स के मुख्य अतिथि राज्य के निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) डाक्टर आरडी रंजन ने कहा कि सुरक्षित प्रसव और सुरक्षित मातृत्व के लिए ग्रामीण क्षेत्र में अधिक सजगता की दरकार है। बेशक नारायण नर्सिंग कालेज बिहार के सुदूर ग्रामीण पर्वतीय अंचल में स्वस्थ बिहार के निर्माण की दिशा में गंभीरता के साथ सक्रिय है। इस कान्फ्रेन्स के जरिये नर्सिंग के विद्यार्थी अनुभवों का व्यापक स्तर पर आदान-प्रदान कर नई दिशा प्राप्त कर सकेेंगे।
कार्यक्रम को जीएनएसयू के कुलपति डाक्टर एमएल वर्मा, सचिव गोविंदनारायण सिंह ने अपने संबोधन में चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीएनएसयू के योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में रोहतास जिला के सिविल सर्जन डा. जनार्दन शर्मा, बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की रजिस्ट्रार कुमारी वीना, जीएनएसयू के रजिस्ट्रर आरएस जायसवाल, नारायण नर्सिंग कालेज की प्राचार्य एवं कान्फ्रेन्स की आयोजन समिति की अध्यक्ष वंदना दत्त और कान्फ्रेन्स की आयोजन समिति के सचिव एवं नर्सिंग कालेज के उप प्राचार्य नीतेश कुमार भी शामिल हुए।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, एनएमसीएच)
पत्रकार उपेंद्र कश्यप को मिला डाक्टरेट की मानद उपाधि
दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। फोर्थ व्यूज व दैनिक जागरण के पत्रकार उपेंद्र कश्यप को ज्वलंत और सामाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने, सोन का शोक, आफत में बेजुबान, सड़क सुरक्षा और…