
पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह की माँग को लेकर मंगलवार को पटना में बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पश्चिमी गांधी मैदान के समीप भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास आयोजित इस कार्यक्रम में 800 से अधिक बैंककर्मी शामिल हुए।
यह प्रदर्शन देश भर में सभी शहरों, जिलों और केन्द्रों में एक साथ किया गया। ज्ञात हो की इस कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 23 दिसंबर को भी देश के सभी राजधानियों में प्रदर्शन किया गया था जिसमे पटना में हुए प्रदर्शन में 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया था।
इस अवसर पर अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि आंदोलन के क्रम में 9 एवं 12 दिसंबर को देशभर के बैंककर्मियों द्वारा माननीय वित्त मंत्री एवं भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा गया था। इसके अतिरिक्त 16 दिसंबर को सभी बैंककर्मियों ने बैज पहनकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।इस कड़ी में आगामी आंदोलन कार्यक्रमों के तहत 4 जनवरी 2026 को देशव्यापी ‘एक्स (पूर्व ट्विटर) अभियान’, 5 जनवरी 2026 को देश की सभी राजधानियों में धरना प्रदर्शन, तथा जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल प्रस्तावित है।
प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स से जुड़े सभी घटक संगठनों—एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू एवं एनओबीओ—के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि 8 मार्च 2024 को सरकार की सहमति से आईबीए और यूएफबीयू के बीच पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह को लेकर लिखित सहमति बनी थी, किंतु 22 महीने बीत जाने के बाद भी इसे लागू नहीं किया जाना सरकार की वादा-खिलाफी को उजागर करता है।
बैंककर्मियों ने बढ़ते कार्य दबाव, मानसिक तनाव और पारिवारिक जीवन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि कार्य-जीवन संतुलन बनाए रखने के लिए पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह अत्यंत आवश्यक है। प्रदर्शन में शामिल 800 से अधिक बैंककर्मियों ने एक स्वर में सरकार से इस निर्णय को अविलंब लागू करने की माँग की।






