
नई दिल्ली- कार्यालय प्रतिनिधि। केंद्रीय रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को रेल भवन में अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वंदे भारत ट्रेनों में संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय व्यंजन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय भोजन से यात्रियों को उस क्षेत्र की संस्कृति और स्वाद का अनुभव मिलेगा, जिससे यात्रा अधिक सुखद बनेगी। यह पहल भविष्य में चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में भी लागू की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि फर्जी पहचान के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग पर की जा रही सख्त कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उपयोगकर्ताओं की पहचान सत्यापित करने और फर्जी आईडी को चिन्हित करने के लिए लागू की गई नई प्रणाली के बाद अब आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रतिदिन लगभग 5,000 नई यूजर आईडी ही बन रही हैं, जबकि पहले यह संख्या प्रतिदिन करीब एक लाख तक पहुंच जाती थी।
इन प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे ने अब तक 3.03 करोड़ फर्जी यूजर अकाउंट्स को निष्क्रिय किया है। इसके अलावा 2.7 करोड़ यूजर आईडी को अस्थायी रूप से बंद किया गया है या संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर बंद करने के लिए चिन्हित किया गया है।
केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टिकट प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व सुरक्षित बनाया जाए, ताकि सभी यात्री केवल वास्तविक और प्रमाणिक यूजर आईडी के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर सकें।
( रिपोर्ट : पीआईबी, पटना, इनपुट : निशांत राज )
इसे भी पढ़े : 👉🏻 नाड़ी चिकित्सा से जटिल रोगों का उपचार संभव : प्रो. जोशी
इसे भी पढ़े : 👉🏻 विधायक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
इसे भी पढ़े : 👉🏻 रोहतास किले में शाहाबाद महोत्सव: धरोहर संरक्षण और पर्यटन विकास का संकल्प
इसे भी पढ़े : 👉🏻 ब्रह्मांड और जीवन की खोज पर प्रमाणित पुस्तक : सुनो मैं समय हूं






