
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा (रामविलास) प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह ने डेहरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
राजीव रंजन ने अपनी पत्नी एवं पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह के साथ झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर नामांकन दिवस की शुरुआत की और “हर हर महादेव” का जयघोष किया। इसके बाद इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब से जनसंपर्क यात्रा शुरू कर उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव के आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।

यात्रा के क्रम में भाजपा और जदयू के स्थानीय नेताओं के साथ समर्थकों के उत्साह और पारंपरिक वाद्य–यंत्रों की धुन में उन्होंने आंबेडकर चौक से होते हुए पाली रोड स्थित काली मंदिर में पूजा की और वहां से अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी निलेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

सभा को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि वे जनता के सेवक हैं और डेहरी को विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विज़न को लेकर चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी नई सोच और विकास की दिशा में काम कर रही है।
नामांकन के पांचवें दिन तक डिहरी सीट से लोजपा (रामविलास) के राजीव रंजन सिंह, जन सुराज के प्रदीप ललन सिंह, और निर्दलीय रंजन कुमार ने नामांकन किया है। गुरुवार को पूर्व विधायक ज्योति रश्मि ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था।






