
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-निशांत राज। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री सह बिहार विधान परिषद एससी-एसटी समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए (एनडीए) भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और महागठबंधन का सफाया हो जाएगा।
डेहरी के एक निजी होटल में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। गरीबों, किसानों, महिलाओं और मजदूरों सभी को योजनाओं का सीधा लाभ मिला है।
विकास और योजनाओं का हवाला
कुशवाहा ने कहा कि बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। समाज के हर वर्ग और जाति-धर्म को योजनाओं का लाभ मिला है। बिहार के 2 करोड़ 70 लाख परिवारों में से प्रत्येक महिला को जीविका दीदी से जोड़कर पहले 10 हजार रुपये और आगे चलकर 2 लाख रुपये की सहायता मिलेगी।उन्होंने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली से करोड़ों लोगों को राहत मिली है।आशा, किसान सलाहकार, विकास मित्र, सफाई कर्मी और मजदूरों का मानदेय बढ़ाया गया है। पेंशन योजनाओं में कटौती की अफवाह झूठी है, बल्कि राशि पहले से अधिक की गई है।
विपक्ष पर हमला
श्री कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वे केवल झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की योजनाएँ कभी बंद नहीं होतीं, बल्कि निरंतर आगे बढ़ती हैं।
प्रशांत किशोर के आरोपों को खारिज करते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वहीं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर बोलने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।
सीट बंटवारे पर बयान
जब पत्रकारों ने उनसे जदयू के सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा – “अब जदयू की नहीं, बल्कि एनडीए की बात होगी।”उनका कहना था कि पूरा गठबंधन एकजुट है और चुनाव में भारी जीत तय है।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष जदयू रोहतास दीपक शर्मा , नबीनगर विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार शर्मा , डेहरी प्रखंड बिस सूत्री सदस्य उपेंद्र गुप्ता , विमल सिंह , प्रमोद महतो, अनिल बाबा , बैरिस्टर सिंह, लल्लू चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।






