दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। गणेशोत्सव पर रविवार को निकाले जाने वाले जुलूस और सोमवार को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई। बीडीओ मो. जफर इमाम एवं थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने शांति समिति के सदस्यों के साथ दोनों आयोजनों को शांतिपूर्ण संपन्न करने पर चर्चा की। बताया गया कि रविवार को गणेशोत्सव का जुलूस निकाला जाएगा। इसके रूट पर चर्चा करते हुए कहा गया कि लाइसेंस में दिए गए समयावधि का पालन करना है। गणेशोत्सव का जुलूस शुक बाजार से निकलकर कसेरा टोली होते हुए नगर पर्षद रोड होते हुए थाना रोड होते हुए मगध होटल, मुख्य बाजार, लखन मोड़, मौलाबाग होते हुए भखरुआं मोड़ तक जाएगा, वहां से वापस लौटकर नहर में विसर्जन किया जाएगा। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, मुखिया शशि भूषण सिंह, वार्ड पार्षद चिंटु मिश्रा, जयगोविंद प्रसाद, मोतीलाल साव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी, पूर्व उप प्रमुख नंद शर्मा, राजद नेता संजय कुमार सिन्हा, समासेवी सफदर हयात, अनवर फहीम, पप्पु गुप्ता, रवि पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)