
डेहरी -आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में धर्मान्तरण की गतिविधियों और बच्चियों से दुराचार के आरोपों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा रुख अपनाया है। विहिप का शिष्टमंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला और जेम्स संस्था पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
शिष्टमंडल में प्रांत मंत्री संतोष सिसौदिया और जिला मंत्री यश उपाध्याय शामिल थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 7 सितंबर को डेहरी ऑन सोन स्थित जेम्स संस्था के होस्टल में रहने वाली बच्चियों के साथ दुराचार हुआ, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे संस्था की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है।
विहिप नेताओं का आरोप है कि यह संस्था लंबे समय से लोभ और प्रलोभन देकर विभिन्न जिलों में धर्मान्तरण की गतिविधियां चला रही है। पहले भी बच्चियों के गायब होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, मगर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जिला मंत्री यश उपाध्याय ने कहा कि धर्मान्तरण रोकना हमारा कर्तव्य है। भय या लालच देकर किसी का धर्म बदलवाना न केवल असंवैधानिक है बल्कि हमारी संस्कृति और समाज की एकता पर सीधा आघात है। उन्होंने मांग की कि ऐसे संस्थानों को तुरंत बंद किया जाए और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।
🟢 निशांत राज






