– डा. एसबी प्रसाद को मुंबई के कान्फ्रेेंस में मिला यूरोपीय सम्मान
– डेहरी-आन-सोन में आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्राइट स्माइल डेन्टल क्लिनिक
– डा. गुरुचरण सिंह को रांची में सम्मान
– सनबीम पब्लिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान व तकनीक विषयक प्रदर्शनी
– सोन राइजिंग स्कूल का वार्षिकोत्सव
– मानवाधिकार कार्यकर्ता रामचंद्र मिश्र की मनी पुण्यतिथि
डेहरी-आन-सोन /सासाराम। (बिहार)-सोनमाटी समाचार। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. श्यामबिहारी प्रसाद को यूरोपियन एशियन एकेडमी आफ कार्डियोलाजी की मुंबई में आयोजित सम्मलेन में डा. एफ. पिंटो ने फेलोशिप प्रमाणपत्र दिया। डेहरी-आन-सोन के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. श्यामबिहारी प्रसाद का हृदय रोग से संबंधित एक केस स्टडी यूरोपीय जनरल में प्रकाशित हुआ था, जिसके परीक्षण के बाद उन्हें यह फेलोशिप दिया गया।
आधुनिक चिकित्सा की सुविधाओं से लैस ब्राइट स्माइल डेन्टल क्लिनिक का उद्घाटन पिछले दिनों डेहरी-आन-सोन के पाली रोड में मोहिनी गैस एजेंसी भवन के दूसरे तल पर हुआ। मोहिनी गैस एजेंसी के संचालक निदेशक उदय शंकर के अनुसार, इस संपूर्ण दांत क्लिनिक में चिकित्सा, स्वास्थ्य परामर्श व हेल्थ मैनेजमेंट का कार्य डेंटल सर्जन डा. अभिषेक सिद्धार्था पत्नी डा. सुप्रिया भारती (डा.अंबेदकर मेडिकल कालेज पटना की सहायक प्रोफेसर) के साथ संभाल रहे हैं।
डेहरी-आन-सोन के प्रतिष्ठित सनबीम पब्लिक स्कूल में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित सामाजिक विज्ञान व तकनीक विषयक प्रदर्शों में जहां भविष्य के प्रति नजरिया था, वहीं वर्तमान का प्रतिबिंब भी था। पिछले दिनों स्कूल के पानी टंकी स्थित परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डा. एसबी प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में कल्पनाशीलता का और बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय के सचिव राजीव रंजन और प्राचार्य अनुभा सिन्हा ने कहा कि बच्चों की प्रदर्शनी की विषय विविधता में विद्यालय के शिक्षकों के साथ अभिभावकों का भी योगदान रहा।
डेहरी-आन-सोन के न्यू डिलियां स्थित सोन राइजिंग स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम पंकज पटेल व डीएसपी डा. शशिलता ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं, इसलिए उन्हें बेहतर संस्कारों से लैस किए जाने की जरूरत है। विद्यालय के संस्थापक कामेश्वर सिंह व प्रधानाचार्य शांताकुमारीने अतिथियों का स्वागत किया।
सासाराम स्थित शांति प्रसाद जैन कालेज के प्राचार्य एवं हिंदी-भोजपुरी के विद्वान डा. गुरुचरण सिंह को रांची में झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच की ओर से साहित्य-संस्कृति सम्मान प्रदान किया।
एक अन्य समाचार के अनुसार, प्रसिद्ध मजदूर नेता व मानवाधिकार कार्यकर्ता रामचंद्र मिश्र की पुण्यतिथि सीसीएल के बेनियाडिह आफिसर्स क्लब में आशिम जफर की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन इंटक के सचिव मिथिलेश यादव ने किया।