बिहार के औरंगाबाद जिला के नगर परिषद दाउदनगर अंतर्गत चावल बाजार में स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच प्रायोजित डार्क (दाउदनगर आपदा राहत कोष) के अंतर्गत संचालित चायसेवा से समाजसेवा का आयोजन टी-स्टॉल लगाकर मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह टीम डार्क के संस्थापक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। टी स्टॉल का संचालन डार्क के सोशल मीडिया कार नितीश मिश्रा ने किया।
स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के संयोजक व डार्क के एक संस्थापक अनुज कुमार पांडेय के अनुसार, औरंगाबाद भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ताँती ने टीम डार्क का हौसला बढ़ाने कके लिए कोष में 500 रूपये का योगदान किया और हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। वरिष्ठ स्वंसेवक एवं दाउदनगर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्णा स्वर्णकार ने डार्क के टी स्टॉल पर पहुँचकर जानकारी ली और प्रत्येक के रविवार टी स्टॉल के संचालन में आने वाले 80 रुपये का खर्च वहन करने का वचन दिया।
इस अवसर पर डार्क टीम के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य पत्रकार संतोष अमन, डार्क के संरक्षक निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार, निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा, साइंस कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कुमार सिन्हा, न्यूज चैनल के रिपोर्टर गणेश कुमार आदि गण-मान्य नागरिक उपस्थित थे। लगातार 44वें आयोजन के जरिये डार्क के कोष में 12082 रूपये जमा हो चुके हैं, जिसी आपदा से निपटने एवं वंचितों-असहायों की सहायता पर खर्च होंगे।
वेब रिपोर्टिंग व तस्वीर : आदित्यराज जैकी