डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-वाणिज्य प्रतिनिधि। शहर और रोहतास जिले का अग्रणी रसोई गैस आपूर्तिकर्ता प्रतिष्ठान मोहिनी इंटरप्राइजेज ने अपनी सेवा के 34 साल पूरे कर लिए हैं। मोहिनी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस गुजरी अवधि में प्रतिष्ठान ने अपने ग्राहकों के साथ परिवार जैसे रिश्ते का निर्वाह किया है। यही इस प्रतिष्ठान के विस्तार की सफलता का मूल मंत्र है।
यह कहना है मोहिनी इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक उदय शंकर और निदेशक मीना शंकर का। निदेशक द्वय ने कहा है कि मोहिनी इंटरप्राइजेज की टीम बेहतर सेवा के लिए अपने पूरे सामथ्र्य के साथ जुटी रही है, जिसे इंडियन आयल कारपोरेशन की अधिकारियों और उनकी टीम का भी सुसंगत सपोर्ट मिलता रहा है।
नया शो-रूम पुराने कार्यालय परिसर में ही जल्द
उदय शंकर ने मोहिनी इंटरप्राइजेज के 34 साल पूरे होने पर प्रतिष्ठान परिसर में आयोजित पूजा-कार्यक्रम के बाद मोहिनी परिसर में यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 08 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करने वाला मोहिनी इंटरप्राइजेज का आधुनिक संचार तकनीक और प्रशिक्षित मानव संसाधन से लैस नया शो-रूम जल्द पुराने कार्यालय परिसर में ही आरंभ हो जाएगा।
शहर में पहली बार 24 घंटे सातों दिन आपूर्ति सेवा
इस नए शो-रूम दफ्तर के जरिये शहर में पहली बार 24 घंटे सातों दिन रसोई गैस आपूर्ति की सेवा मुहैया कराई जाएगी। एक वैन का प्रबंध का होगा, जो आपात आपूर्ति सेवा के लिए रात में भी ग्राहकों के दरवाजे तक सेवा देने के लिए उपलब्ध होगा।
34 साल पूरे होने पर मोहिनी परिसर में 34 दीपशिखाएं जलाई गईं और विधिवत पूजा-अर्चना का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
(तस्वीर : निशांत राज)