त्रैमासिक विद्यालय पत्रिका द्रोण का लोकार्पण / नवीनगर से 85 फीसदी बिजली बिहार को

विद्या निकेतन की त्रैमासिक पत्रिका द्रोण का लोकार्पण

दाउदनगर (औरंगाबाद)-विशेष संवाददाता। विद्या निकेतन विद्यालय समूह की पत्रिका (द्रोण) का सामूहिक लोकार्पण एएसपी (आपरेशन) राजेश कुमार, एसडीएम अनीश अख्तर, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर शम्भू यादव, विद्यालय के सीएमडी सुरेश कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान, समाजसेवी डा. प्रकाशचंद्रा और अन्य विद्यालयों के प्राचार्य ने किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर यह बताया गया कि यह पत्रिका त्रैमासिक होगी। औरंगाबाद जिले में यह अकेला विद्यालय है, जिसने त्रामासिक पत्रिका के प्रकाशन को कार्य-रूप दिया है। कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त मार्कंडेय पांडेय ने अमीर खुसरो का कलाम गाया- साधु भूखा भाव का धन का भूखा नाहीं, जो धन का भूखा वो साधु नाहीं।
एसडीपीओ राज कुमार तिवारी ने कहा कि द्रोण पत्रिका धर्म की धुरी पर कायम रहेगा और अर्जुन जैसे शिष्य को शक्ति देने का कार्य करेगा। एएसपी अभियान राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए तकनीक का सकारात्मक इस्तेमाल के साथ नैतिक शिक्षा की भी जरूरत है। एसडीएम अनीश अख्तर ने कहा जज्बा और जुनून के साथ धैर्य का संतुलन सफलता के लिए आवश्यक है। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि पूरी सृष्टि ही गतिशील है, इसलिए गतिशीलता बनाए रखनी ही जीवन में आगे बढऩा है। डा. प्रकाशचंद्रा ने कहा कि भारत दुनिया का एक सबसे बड़ा श्रम-शक्ति आपूर्तिकर्ता देश बन गया है, क्योंकि यहां वांछित नौकरी का अभाव है। विद्या निकेतन विद्यालय समूह विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है, यह सामाजिक उपलब्धि भी है। नवोदय विद्यालय (बारुण) के प्राचार्य आरके सिंह, आरके झा, नंदजी दूबे और अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता एवं सीईओ आनंद प्रकाश ने विद्यालय के पुरातन छात्रों को रमेश कुमार स्मृति सम्मान दिया। बीएड कालेज के सचिव डा. प्रकाशचंद्रा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, न्यूटन कोचिंग के निदेशक डा. एसपी सुमन, चिकित्सा पदाधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, गायक मार्कण्डेय कुमार पांडेय, विजन के निदेशक अरविंद कुमार धीरज, सतीश कुमार, लेखक-पत्रकार उपेन्द्र कश्यप, मनीष कुमार, संतोष अमन, रवि मिश्रा, ओमप्रकाश कुमार, कला प्रभा संगम के विजय चौबे, गोविंदा राज, मनोज मुस्कान, अंजन कुमार सिंह उर्फ विक्की, पत्रकारों विपुल कुमार, संजय सिन्हा, शंभूशरण सत्यार्थी, अभय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, दयानंद शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया।
(रिपोर्ट : उपेन्द्र कश्यप)

नवीनगर में उत्पादित 85 फीसदी बिजली मिलेगी बिहार

डेहरी-आन-सोन/बारुण (औरंगाबाद)-विशेष प्रतिनिधि। अपने निर्धारित समय से दो साल देर से बनकर तैयार हुई नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एनपीजीसीएल) के नवीनगर स्थित बिजलीघर की पहली यूनिट चालू हो चुकी है, जिसकी क्षमता 660 मेगावाट बिजली पैदा करने की है। इसमें से अब तय हिस्से के मुताबिक करीब 85 फीसदी अर्थात 560 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी और बाकी सेन्ट्रल पुल में चली जाएगी। पहली इकाई का परीक्षण 12 जुलाई को किया गया और व्यावसायिक उत्पादन 06 सितम्बर से शुरू कर दिया गया। इस बिजलीघर के निर्माण पर 15 हजार 132 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। पहले चरण में बिजली उत्पादन की तीन इकाइयां स्थापित होंगी और हर इकाई की क्षमता 660 मेगावाट बिजली उत्पादन की होगी। छह-छह महीनों के अंतराल पर दूसरी और तीसरी इकाई भी शुरू होगी। कुल 1980 मेगावाट में से करीब 1740 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी। हालांकि यह प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन है कि तीनों बिजली उत्पादक इकाइयों की क्षमता 660 से बढ़ाकर 800 मेगावाट कर दी जाए। तब इस बिजलीघर की कुल उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट हो जाएगी। एनपीजीसीएल बिहार सरकार की बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (पूर्व में बिजली बोर्ड) और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन) का संयुक्त उपक्रम है। सोन नद के किनारे औरंगाबाद जिला के नबीनगर में ही एनटीपीसी और भारतीय रेल का संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) है, जहां 250 मेगावाट की चार इकाइयों में उत्पादित बिजली में भी बिहार की हिस्सेदारी 10 फीसदी निर्धारित है।
(रिपोर्ट : मिथिलेश दीपक/निशांत राज)

 

 

Share
  • Related Posts

    उपेंद्र कश्यप के पुस्तक “आंचलिक पत्रकारिता की दुनिया” का लोकार्पण

    दाउदनगर (औरंगाबाद) -कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल के वरिष्ठ व निर्भीक पत्रकार उपेंद्र कश्यप द्वारा लिखी गई पुस्तक आंचलिक पत्रकारिता की दुनिया का लोकार्पण रविवार को भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर…

    Share

    राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 : विवेकानंद मिशन स्कूल का हुआ चयन

    दाउदनगर (औरंगाबाद) -कार्यालय प्रतिनिधि। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 के लिए विवेकानंद मिशन स्कूल को नामित किया गया है। चयन के बाद मंत्रालय की तीन सदस्यीय…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    जीएनएसयू जमुहार में छात्राओं को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति की जानकारी

    जीएनएसयू जमुहार में छात्राओं को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति की जानकारी

    42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के पांच कैडेटों का हुआ भव्य सम्मान

    42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के पांच कैडेटों का हुआ भव्य सम्मान

    जीएनएसयू में संपन्न हुआ सीबीएसई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2025

    जीएनएसयू में संपन्न हुआ सीबीएसई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2025

    राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का सफल समापन

    राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का सफल समापन